there-is-no-doubt-in-the-victory-of-the-grand-alliance-rameshwar-oraon
there-is-no-doubt-in-the-victory-of-the-grand-alliance-rameshwar-oraon

महागठबंधन उम्मीदवार की जीत में कोई संदेह नहीं : रामेश्वर उरांव

रांची, 07 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कहा कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के झामुमो उम्मीदवार हफीजुल अंसारी के चुनाव जीतने में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। वे मधुपुर उप चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए दलबल के साथ मधुपुर रवाना होने से पूर्व रांची कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उरांव ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। क्योंकि, मधुपुर की जनता ने उनके पिता मरहूम हाजी हुसैन को पांच वर्षों के लिए विजयी बनाया था। उनके असामयिक निधन से वहां की जनता को बेहद दुख पहुंचा है। इसके लिए मतदाता इस बार के उपचुनाव में भी उनके पुत्र हफीजुल को भारी मतों से विजयी बनायेंगे। एक प्रश्न के जवाब में उरांव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने कोरोना काल में भी जनहित में कार्य किया है। विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, गरीबों को नकद पैसा दिया है। भोजन की व्यवस्था करने, गरीबों के लिए राशन कार्ड बनाने और मनरेगा मजदूरों की जेब में पैसा देने का काम किया। लॉकडाउन के दौरान आमजनों को खा़द्य सामग्री के साथ पेंशन भी दी गई है, ताकि लोगों का जीवन और जीविका दोनों चल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in