the-thoughts-of-sant-ravidas-will-continue-to-inspire-us-for-ages-ages-sudesh-mahato
the-thoughts-of-sant-ravidas-will-continue-to-inspire-us-for-ages-ages-sudesh-mahato

संत रविदास के विचार युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे : सुदेश महतो

रांची, 27 फरवरी (हि.स.)। ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके अनमोल विचार युगों-युगों तक हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। जीवनभर उन्होंने हर किसी के प्रति एक समान भाव रखने की सीख दी। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ जाति वर्ग एवं धर्म के मध्य की दूरियों को मिटाने का अथक प्रयास किया। अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए महतो ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति एवं बलिदान का पर्याय है। युवाओं को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के वचन 'मन चंगा तो कठौती गंगा' आज भी व्यवहारिक एवं प्रासंगिक है। संत रविदास के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि समारोह में रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, असरफ खान, आशुतोष गोस्वामी, अरविंद सिंह, बंटी यादव इत्यादि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in