the-speaker-called-a-meeting-of-work-advice
the-speaker-called-a-meeting-of-work-advice

स्पीकर ने बुलाई कार्य मंत्रणा की बैठक

रांची, 04 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विशेष सूचना के तहत कहा कि पिछले चार दिनों से व्यवस्थित तरीके से सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। इसलिए कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन को चलाने में बहुत पैसे खर्च होते हैं। इसके ठीक बाद विशेष सूचना के तहत भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तीन जवान शहीद हुए हैं। उसमें से एक जवान पलामू के रहने वाले थे। भानु प्रताप शाही ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में आईईडी ब्लास्ट के कारण जवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने लोहरदगा जिले में पिछले दिनों हुई घटनाओं का भी जिक्र किया। भानु प्रताप शाही ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय नक्सली घटनाएं करीब-करीब खत्म हो चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ रहे नक्सली घटनाओं के पीछे सरकार का शह है। इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई, फिर शुरू हो-हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फौरन अपने कक्ष में कार्य मंत्रणा की बैठक बुला ली। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in