the-sdm-gave-strict-instructions-to-the-shopkeepers-to-do-surprise-inspection
the-sdm-gave-strict-instructions-to-the-shopkeepers-to-do-surprise-inspection

औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने दुकानदारों को दी सख्त हिदायत

06/05/2021 धनबाद, 06 मई (हि. स.)। शहर के हीरापुर बाजार में पाबंदियों के बावजूद कई दुकाने खुलने की सूचना पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को यहां औचक निरीक्षण किया और वहां मौजूद दुकानदारों को चेतावनी भी दी। निर्देशों का अवहेलना कर गैरजरूरी दुकान खोलने की सूचना पर यहां निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी। इस संबंध में मीडिया कर्मियों से उन्होंने बताया कि कई दुकानदार सख्ती और मनाही के बावजूद दुकानदार यहाँ अपनी-अपनी दुकानें खोल कर सामान बेच रहे थे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी। उसी के आलोक में जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर जांच किया। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वह वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी एहतियात और गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in