the-religion-of-nurses-is-the-service-of-the-suffering-humanity-banna-gupta
the-religion-of-nurses-is-the-service-of-the-suffering-humanity-banna-gupta

पीड़ित मानवता की सेवा ही है नर्सेज का धर्म : बन्ना गुप्ता

रांची, 26 मार्च (हि. स.)। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को 17वां लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं अन्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया तथा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग कैप पहनाकर उन्हें नर्स की शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही स्टेट टॉपर जीएनएम के तौसीफ इकबाल द्वितीय वर्ष प्रथम रैंक तथा विशाल कुमार द्वितीय रैंक, बीएससी नर्सिंग यूनिवर्सिटी टॉपर लवली कुमारी प्रथम रैंक अकादमिक टोपर नूर मोहम्मद, नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, रेखा कुमारी को सम्मानित किया गया एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही नर्सेज का धर्म है। जैसे दीप का अर्थ अँधेरे को उजाला करना है, आशा देना और अपने आप को किसी और के लिए समर्पित करना है। वहीं काम नर्सेज का भी होता है। इसलिए आज का कार्यक्रम लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी आप सभी उभरते नर्सेस की जिंदगी में ये द्वीप का बहुत महत्व है। जिस तरह फ्लोरेंस नाइटिंगेल जिसे हम लेडी विथ लैंप के नाम से जानते हैं। कितने ही लोगों के जिंदगी में उजाला बन के आयी थी। उसी नक़्शे कदम पे आप सभी नर्सेस को प्रशिक्षण लेकर हर वो व्यक्ति की जीवन का आशा बनना है, जिन्हें जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज नर्सिंग को हम नोबेल प्रोफेशन कहते हैं, जहाँ नर्सेस सेवा भावना से देखती है। उनके दर्द को अपना दर्द समझती हैं। उनके तकलीफ को अपना तकलीफ, उनके परेशानी को अपना परेशानी वो ये नहीं देखती की मरीज किस जाति का है। अमीर है या गरीब, किस रंग का है। उनका बस एक ही लक्ष्य है कि दुनिया को रोग मुक्त बनाना है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in