the-prisoner-under-consideration-of-the-peg-beneficence-died-during-treatment
the-prisoner-under-consideration-of-the-peg-beneficence-died-during-treatment

खूंटी उपकार के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

खूंटी, 27 फरवरी(हि .स.)। उग्रवादी हिंसा, हत्या, यौन शोषण सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत लगभग एक वर्ष से खूंटी उपकरा में बंद विचाराधीन कैदी रमई मुंडा (45) की शनिवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक साइको थानांतर्गत बाड़ी गांव का निवासी था। जेलर सुबोध पांडेय ने बताया कि रमई मुंडा को पुलिस ने 16 मार्च 2020 को न्यायिक अभिरक्षा में खूंटी उपकारा भेजा था। उसके खिलाफ हत्याए 17 सीएलए एक्टए रेप आदि संगीन धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं। जेलर ने बताया कि दो दिन पहले जेल में रमई की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस पर जेल के चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार को उसे जेल से सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी उसे रिनपास रांची रेफर कर दिया था। बंदी को रिनपास पास ले जाने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। बताया गया कि रमई अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया था और जेल में गुमशुम सा रहने लगा था। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in