the-prime-minister-gave-a-call-to-the-mla-and-directed-to-join-the-village-swaraj-abhiyan
the-prime-minister-gave-a-call-to-the-mla-and-directed-to-join-the-village-swaraj-abhiyan

प्रधानमंत्री ने विधायक को फोन कर ग्राम स्वराज अभियान से जुड़ने का दिया निर्देश

धनबाद, 12 अप्रैल (हि. स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो से फोन पर बात कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर वार्ता की। यह जानकारी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने दी। महतो की मानें तो प्रधानमत्री ने आगामी 14 अप्रैल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाने का निर्देश दिया। सोमवार को विधायक महतो ने बताया कि विपक्षी पाार्टियों के द्वारा विकास कार्यों को अवरुद्ध करने के लिए लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा नहीं चलने देने के प्रयास और जातिवाद नफ़रत फैलाने की कोशिश के खिलाफ मंगलवार को कतरास में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास दिवसीय उपवास रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन यात्राएं निकाली जायेगी। यह यात्राएं रात्रि में अलग-अलग गांवों में विश्राम करेंगी।16 को स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता कार्य होंगे। 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा। जिसमें विधायक लोगों को नया गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस और 26 अप्रैल को ग्राम शक्ति तथा सौभाग्य योजना के तहत गांवों में बिजली पहुंचाया जाएगा। 30 अप्रैल को मोदी केयर तथा आयुष्मान भारत के तहत लोगों को 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस सरकार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंन बताया कि 02 मई को किसान कल्याण दिवस का आयोजन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in