the-players-who-won-the-national-aerobic-championships-in-goa-were-welcomed-in-ranchi
the-players-who-won-the-national-aerobic-championships-in-goa-were-welcomed-in-ranchi

गोवा में राष्ट्रीय एरोबिक चैंपियनशिप में जीते हुए खिलाड़ियों का रांची में हुआ स्वागत

रांची, 15 अप्रैल (हि. स.)। गोवा में नौ से 11 अप्रैल तक आयोजित 15वीं एरोबिक चैंपियनशिप में भाग लेकर झारखंड के 18 खिलाड़ियों की टीम (टीम के कप्तान विकास कुमार गोप) मैनेजर मनीष पिल्ले के साथ गुरुवार को वापस रांची लौटी। इन खिलाड़ियों का वापस लौटने पर हटिया रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर कुणाल किशोर, प्रियंका कुजूर, करण कुमार, अमंत शर्मा आदि मौजूद थे। राज्य के खिलाड़ियों ने एरोबिक के विभिन्न इवेंट्स में अपना शानदार व उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए कुल नौ गोल्ड सात सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त करते हुए सेकंड रनर अप रही थी। झारखंड स्पोर्ट्स एरोबिक एवं फिटनेस एसोसिएशन के सचिव प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इन जीते हुए खिलाड़ियों का चयन एरोबिक साउथ एशियन खेल के लिए भी किया गया है जिसमें यह खिलाड़ी भाग लेने के लिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in