the-people-left-by-warning-the-people-wandering-around-needlessly
the-people-left-by-warning-the-people-wandering-around-needlessly

बेवजह घूमते हुए लोगों को प्रशासन ने चेतावनी देकर छोड़ा

16/05/2021 बोकारो,16 मई (हि. स.) । राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। लॉकडॉउन के दौरान बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना के एसआई सुरेश राम ने दलबल के साथ रविवार को जारंगडीह के रोड में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर अभियान चलाया और दोपहिया वाहनों को रोक कर झारखंड सरकार द्वारा जारी ईपास का जांच किया और वाहन में सवार व्यक्तियो चलने का कारण भी पूछा और ईपास नहीं रहने पर साथ ही सही कारण नहीं बता पाने के दौरान पुलिस ने सख्ती से चेतावनी देकर छोड़ा। बेवजह घूम रहा है लोगों को सख्ती से चेतावनी देकर फटकार लगाई। दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए ग्राहक को समान देने को कहा। ज्यादा भीड़ इक्क्ठा न करे। मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश दिया। लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के दूसरे रूप की भयावह स्थिति को देखते हुए आज के वर्तमान समय में बिगड़ते हालात और दिन-ब-दिन बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। वहीं बिना काम के बेवजह घूमते हुए लोगों को प्रशासन ने चेतावनी देकर छोड़ते हुए अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी। वहीं जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान जारंगडीह बाजार में है। सभी को समय रहते बंद करने का दिशा निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in