the-nine-day-sri-vishnu-mahayagya-was-inaugurated-with-a-kalashayatra
the-nine-day-sri-vishnu-mahayagya-was-inaugurated-with-a-kalashayatra

नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ

धनबाद, 13 फरवरी (हि.स.) । धनबाद बाघमारा प्रखंड स्थित चिटाहीधाम रामराज मंदिर के द्वितीय वार्षिक महोत्सव व विष्णु महायज्ञ के नाै दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार सुबह कलश यात्रा और शोभा यात्रा के साथ हुई। इस यात्रा में हजारों महिलाए और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालु करीब 13 किलोमीटर का लंबी पैदल यात्रा कर दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट से कलश लेकर चिटाहीधाम मंदिर पहुंचे। इस कलश एवं शोभा यात्रा में देश की नामी-गिरामी बैंड पार्टियां, हाथी, घोड़ा, उंट आदि शामिल थे। शौभा यात्रा में पश्चिम बंगाल व झारखंड के कलाकारों की अलग-अलग टोली अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए। इस मोहत्सव को लेकर काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी। रंग बिरंगी रौशनी से पूरे मंदिर को सजाया गया है। मंदिर से निकलने वाली रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यज्ञ स्थल को भी काफी आकर्षक रूप दिया गया है। शिल्पकारों ने फूल व अन्य सजावट से मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है। मालूम हो कि चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर के द्वितीय वार्षिक महोत्सव के मौके पर 14 फरवरी को सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा विराट बांग्ला जात्रा सिंदूर पोरे बंग नारी की प्रस्तुति, 16 फरवरी को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित, 19 फरवरी को पुरी-पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महोत्सव संध्या 5 से 7 बजे तक प्रवचन और 20 फरवरी को भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in