the-hot-spot-of-corona-is-becoming-a-peg-in-karra-road-locality
the-hot-spot-of-corona-is-becoming-a-peg-in-karra-road-locality

कोरोना का हाॅट स्पाॅट बनता जा रहा है खूंटी का कर्रा रोड मुहल्ला

खूंटी, 20 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना से मौत और संक्रमितों की संख्या में लगातारा इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके कारण लोगों में खौफ है। बाजारों में भीड़ कम होती जा रही है। कई व्यवसायियों ने सेल्फ लाॅक डाउन कर लिया है। वैसे तो खूंटी के हर क्षेत्र में कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिला मुख्यालय का कर्रा रोड हाॅट स्पाॅट बनता जा रहा है। इसके कारण हर समय लगभग जाम रहने वाले कर्रा रोड में इन दिनों सन्नाटा पसरा है। इस क्षेत्र के दो लोगों की कोरोना से मौत के बाद लोगों ने घरों से निकलना लगभग छोड़ दिया है। वैसे भी बिना मास्क का कोई चेहरा नजर नहीं आता। बताया जाता है कि सिर्फ कर्रा रोड में ही दो दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कई लोग खांसी, बुखार जैसे लक्षणों से गुजर रहे हैं, पर अस्पतालों में जाकर इलाज कराने के बदले निजी चिकित्सकों से अथवा दवा दुकानदारों से दवा लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। इतना होने के बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। कर्रा रोड के ही राम किशोर भगत नामक एक कोरोना मरीज की मौत के बाद सिर्फ एक दिन उसके घर को सेनिटाइज करने के बाद प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का काम नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in