the-drivers-jammed-the-gate-of-ongc-main-office-with-their-family
the-drivers-jammed-the-gate-of-ongc-main-office-with-their-family

चालकों ने किया अपने परिवार के साथ ओएनजीसी मुख्य कार्यालय का गेट जाम

बोकारो, 12 फरवरी(हि.स.)। प्रगतिशील वाहन चालक संघ से जुड़े चालकों ने शुक्रवार को अपने परिवार की महिलाओं के साथ बोकारो ओएनजीसी मुख्य कार्यालय के गेट को जाम कर धरना दिया। दरअसल, अपनी मांगों को लेकर चालक पिछल आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन ओएनजीसी प्रबंधन ने उनकी हड़ताल पर कोई गंभीरता नही दिखाई। प्रबंधन की उदासीनता से आक्रोशित चालक शुक्रवार को कार्यालय के मुख्य गेट पर अपनी पत्नी बच्चों के साथ बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। ऑफिस समय में कम्पनी के मुख्य गेट पर जाम होने से ओएनजीसी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हलचल मच गई। गेट जाम की सूचना पर स्थानीय सिटी थाना पुलिस भी पहुंच गई। लगभग दो घंटे बाद पुलिस और भाजपा नेता कुमार अमित की पहल पर ओएनजीसी बोकारो यूनिट प्रमुख एसके पॉल को मौके पर बुलाया गया। यूनिट प्रमुख ने सभी के सामने चालकों की मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया, तब चालक अपने परिवार के साथ मुख्य गेट से हटे। इस मौके पर चालक संघ के नारायण महतो, देवन महतो, अमित महतो, रिझुलाल महतो और ताजुद्दीन अंसारी सहित अन्य भूख हड़ताल पर बैठे। यह हड़ताल ओएनजीसी के पुराने चालकों को नए ठिकेदार सतकरतार टूर एण्ड ट्रेवेल्स के द्वारा नियोजित करने एवं चालकों को उनकी न्यूनतम मज़दूरी को दिलाने के लिए किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in