the-deputy-commissioner-donated-blood-in-the-camp
the-deputy-commissioner-donated-blood-in-the-camp

शिविर में उपायुक्त ने किया रक्तदान

देवघर, 11 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रविवार को भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान भी किया। उपायुक्त ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि, इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी। यह एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जायेगी और वे बीमार पड़ जायेंगे जो पूर्णतः मिथ्या है। उन्होंने लोगों से आगे बढ़कर रक्तदान की अपील भी की। हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्र विजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in