the-bomb-disposal-squad-defuses-the-explosive
the-bomb-disposal-squad-defuses-the-explosive

बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटक को किया डिफ्यूज

पाकुड़, 28 जनवरी(हि.स.)। रांची के बम निरोधक दस्ता ने हिरणपुर थाना में जब्त विस्फोटक पदार्थों को थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल के पीछे गढ्ढे में निष्क्रिय किया। झारखण्ड जगुवार का एक दस्ता एएसआई सिमोन मुर्मू के नेतृत्व में इसके मद्देनजर भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि हिरणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत 11 अक्टूबर को तस्करी के जरिए ले जाए जा रहे दो बोरा अमोनियम नाइट्रेट व 390 पीस जिलेटिन जब्त किया था। साथ ही पुलिस ने मौके से बाइक पर अवैध विस्फोटक ले जा रहे पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना क्षेत्र के मनिरूल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही मनिरूल सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी विवेक दूबे ने बताया कि अदालत के आदेशानुसार जब्त विस्फोटकों को डिफ्यूज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in