the-benefits-of-the-schemes-will-change-the-lives-of-people-and-increase-the-confidence-of-the-government-lobin
the-benefits-of-the-schemes-will-change-the-lives-of-people-and-increase-the-confidence-of-the-government-lobin

योजनाओं का लाभ मिलने से लोगों के जीवन में बदलाव और सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा : लोबिन

दुमका, 21 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजातीय, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति लोबिन हेम्ब्रम ने की। बैठक में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सरकारी योजना हर योग्य लाभुक तक पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत बताया है। योग्य लाभुकों को जब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने पर जीवन मे बदलाव होने से सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा। सभापति मुर्मू ने कहा कि आदिम जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए जो भी योजनाएं हैं। उनका लाभ उन्हें हर हाल में मिले। आदिम जनजातीय समुदाय की संख्या कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए संरक्षित करने पर जोर दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उस लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा किया जाये। राजस्व संग्रह में विशेष ध्यान दिया जाये। नियुक्ति के दौरान स्वीकृत पदों में आरक्षण के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया, जिससे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि पत्थर उत्खन्न होने वाले क्षेत्रों से सटे गांव में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। ऐसी व्यवस्था की जाये कि आस-पास के लोगों को परेशानी नहीं हो। विभागों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जहां सड़क अभी भी नहीं है। उसकी सूची तैयार करें एवं समिति को उपलब्ध कराएं। साथ ही वैसे गांव जहां नदी नाले या किसी अन्य कारण से पहुंचा नहीं जा सकता है या सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। वैसे गांव की भी सूची तैयार कर समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने का कार्य करने का दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करने को प्रेरित किया। प हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in