189 एकड़ गैर मजरूआ भूमि पर क्षतिपूरक वन रोपण करेगी टाटा स्टील
189 एकड़ गैर मजरूआ भूमि पर क्षतिपूरक वन रोपण करेगी टाटा स्टील

189 एकड़ गैर मजरूआ भूमि पर क्षतिपूरक वन रोपण करेगी टाटा स्टील

खूंटी, 02 जुलाई(हि .स.)। उपायुक्त सूरज कुमार ने गुरुवार को अड़की प्रखंड का दौरा और विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर अधिकरियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिले के अनय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। अड़की अंचल अंतर्गत गैरमजरूआ खास जंगल झाड़ी भूमि का टाटा स्टील लिमिटेड के बोकारो ओपन कास्ट माइनिंग परियोजना के लिए वन संरक्षण अधीनियम 1980 के प्रावधानों के तहत क्षतिपूरक वन रोपण के लिए 189.04 एकड़ गैरमजरूआ खास के किस्म निर्धारण के निमित स्थल जांच के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसमें अपर समाहर्ता अरविंद कुमारए,अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती, भूमि सुधार उप समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला अवर निबंधक वाल्मीकि साहा व अंचल अधिकारी अड़की गौतम कुमार साहू को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गुरुवार को समिति द्वारा उक्त प्रयोजना के लिए स्थल जांच की गयी। इसी क्रम में अड़की प्रखण्ड कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया कि आपस में समन्वय बनाकर योजनाओं को पूर्ण करें। साथ ही नीलांबर-पीतांबर योजना को चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूर जिनका क्वारेंटाइन समय समाप्त हो गया हैए वैसे मजदूरों को मनरेगा कीत योजनाओ में जाॅबकार्ड बनाकर काम देना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रधानमंत्री और अंबेदकर आवास योजना के लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in