surprise-inspection-of-pds-shops
surprise-inspection-of-pds-shops

जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण

मेदिनीनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों से किरोसिन का नमूना संग्रह कर जिला आपूर्ति कार्यालय को भेजा गया। अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता ने बताया कि कुछ जिलों में जनवितरण द्वारा वितरित किरोसिन तेल का उपयोग ढिबरी, लालटेन, स्टोप आदि में प्रयोग करते समय विस्फोट होने की सूचना मिली थी। इसके मद्देनजर सावधानी बरतने के लिए तत्काल किरोसिन तेल का प्रयोग न करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही किरोसिन का नमूना एकत्र कर ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी पलामू को भेजा गया है ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in