students-should-try-to-turn-disaster-into-opportunity-sakaldeep
students-should-try-to-turn-disaster-into-opportunity-sakaldeep

आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास करें विद्यार्थी: सकलदीप

खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। आगामी चार मई से आयोजित होने वाली झारखंड बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटरए मुरहू के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी काउंसलिंग की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी इस प्राकृतिक आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास करें। इस आपदा के कारण शादियों या पार्टियों में अनावश्यक रूप से न जाएं। इससे आपके पास घर में ज्यादा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा और पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिलेगा । इसके फलस्वरुप कोरोना के संक्रमण का प्रभाव भी कम होगा। परीक्षा को लेकर मानसिक तनाव अपने आप पर हावी ना होने दें। सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमें इस आपदा से बचना है। भगत ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में अब सिर्फ 21 दिन शेष रह गए हैं। अब पूरी किताबों को पढ़ने का समय नहीं, सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्नों को दोहराने का प्रयास करें। गणित के सूत्रों को समझने का प्रयास करें। इससे प्रश्नों को हल करने में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन का विशेष ख्याल रखें और सेट के प्रश्नों को को तीन घंटे में बनाने का प्रयास करें। किसी भी विषयों के संदेह वाले प्रश्नों के लिए अपने अध्यापकों से तुरंत संपर्क कर समझने का प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in