students-burnt-effigy-by-calling-babulal-marandi-as-anti-tribal
students-burnt-effigy-by-calling-babulal-marandi-as-anti-tribal

बाबूलाल मरांडी को आदिवासी विरोधी बताकर छात्रों ने फूंका पुतला

दुमका, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के आदिवासी जन्म से हिंदू है, के बयान का विरोध करते हुए आदिवासी छात्रों ने आज उनका पुतला फूंका। बुधवार को आदिवासी छात्रों ने बाबूलाल मरांडी को आदिवासी विरोधी बताकर संताल परगना महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया। आक्रोशित आदिवासी छात्रों ने बाबूलाल के विरोध में नारेबाजी की और उनके बयान की निंदा करते हुए पुतला फूंका। इस मौके पर छात्र नेता राजीव बास्की ने बाबूलाल मरांडी पर आदिवासी समुदाय के लोगों को गुमराह करने साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे आदिवासियों का अस्तित्व को मिटाने पर तुले हैं। आदिवासियों के रीति-रिवाज हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से बिलकुल अलग हैं। आदिवासी प्रकृति पूजक होते है, जबकि हिंदू मूर्तिपूजक हैं। इसलिए आदिवासी न कभी हिंदू था और न कभी होगा। मरांडी पर निजी लाभ के लिए बयानबाजी का आरोप लगाते बास्की ने कहा कि मरांडी को झारखंड में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर दिनेश मुर्मू, हरेंद्र हेम्ब्रम, राजकिशोर सोरेन, संजीव मुर्मू, पोरेस मुर्मू, मुनीलाल हांसदा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in