strictly-follow-the-corona-guide-line-ssp
strictly-follow-the-corona-guide-line-ssp

कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराये :एसएसपी

15/04/2021 रांची, 15 अप्रैल (हि.स.)। रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि सरकार की ओर से जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गली मोहल्ले, सड़क,चौक चौराहों पर मायकिंग कराएं। इसके अलावा एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचते हुए काम करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी व पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें। इस आदेश को सभी थानों के दीवारों पर चिपका दिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती से इसका अनुपालन का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने रांची वासियों से अपील करते हुए कहा है कि हमारा समाज भी कठिन दौर से गुजर रहा है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का इस्तेमाल करें, सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर खड़ी है। इसे देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी जरूरी है। उल्लेखनीय है कि डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को राज्य के सभी एसएसपी, एसपी और डीआईजी के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in