strict-compliance-of-pollution-control-standards-in-factories-dc
strict-compliance-of-pollution-control-standards-in-factories-dc

फैक्ट्रियों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का कड़ाई से हो अनुपालन : डीसी

-पीटीपीएस क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को आवास खाली करने का दिया निर्देश रामगढ़, 02 फरवरी (हि.स.) । जिले में लगे उद्योग कारखानों का डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित धुंओ पर भी नजर डाली। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण मानकों का कड़ाई से अनुपालन करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता जुगनू मींस और एसडीओ कीर्ति श्री मौजूद थी। रामगढ़ के बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग लिमिटेड एवं गौतम फेरो एलॉय तथा पतरातू के पाली बेवरेज लिमिटेड सहित अन्य कारखानों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुपालन का जायजा लिया। उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव को नियमित रूप से जिले के सभी कारखानों का निरीक्षण करने कहा। साथ ही एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम तथा अन्य प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण कराने को कहा। पतरातू प्रखंड के दौरे के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने पतरातु थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) के आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक पदाधिकारीयों से भी बात की। पीटीपीएस को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आवास आवंटित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रशासनिक पदाधिकारी पीटीपीएस एवं अंचल अधिकारी पतरातु को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि पीटीपीएस क्षेत्र में किसी प्रकार का भी अतिक्रमण ना हो। इसके साथ ही अभियान चलाकर जिन लोगों के द्वारा भी पूर्व में अतिक्रमण किया गया है उसे भी खाली कराने का आदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in