State level cricketers made two sacks of shramdaan
State level cricketers made two sacks of shramdaan

राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने श्रमदान कर बनाये दो बोरीबांध

खूंटी, 01 जनवरी(हि .स.)। खूंटी जिले में जलसंरक्षण को लेकर हर वर्ग सामने आने लगा है। जिला प्रशासन और सेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे जनशक्ति से जलशक्ति अभियान से जुड़कर राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी श्रमदान कर बोरीबांध का निर्माण किया। खूंटी क्रिकेट एकेडमी के कोच सह सेवा वेलफेयर सोसाइटी के बोर्ड डायरेक्टर देवा हस्सा के नेतृत्व में एकेडमी के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों ने बोरीबांध बनाने में योगदान दिया। क्रिकेटरों ने उसी स्थान पर पिकनिक मनाकर नव वर्ष का आनंद लिया। मुरहू प्रखंड की बिचना पंचायत के पांडू गांव में ग्रामसभा से अनुमति प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों ने गांव के बरसाती नाले पर दो बोरीबांध बनाये। इस बांध के किनारे किसानों ने पहले से ही सब्जी की खेती की है। बांध बनने के बाद गांव के किसान यहां तरबूज और सब्जी की खेती करेंगे। इन बांधों से लगभग दस एकड़ खेत की सिंचाई होगी। इसके साथ ही गांव के लोगों को नहाने.धोने को पानी भी मिलेगा। देवा हस्सा ने कहा कि खूंटी जिले में वर्षों से ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। भूगर्भीय जल तेजी से नीचे जा रहा है। सिंचाई और पशुपालन में सबसे बड़ा बाधक रहा है पानी की किल्लत। ऐसे में जल संरक्षण एक महत्वपुर्ण विषय है। इसके बल पर खूंटी को खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में जारी जनशक्ति से जलशक्ति अभियान से हर वर्ग के लोग जुड़ने लगे हैं। पानी का महत्व लोग समझ रहे हैं। गांव-गांव में बोरीबांध बनाकर जल संरक्षण किया जा रहा है। इन लोगों ने किया श्रमदान राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रामधीश प्रसाद, मीत जैनए युवराज मुंडा, रोहित कुमार, अंकुर मिश्रा, कोच देवा हस्सा, विकास मिश्रा, रोहित केरकेट्टा, दानियल गुड़िया सहित अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in