state-government-should-take-concrete-steps-to-give-employment-to-youth-bjp
state-government-should-take-concrete-steps-to-give-employment-to-youth-bjp

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए : भाजपा

रांची, 05 मार्च (हि. स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार को इस राज्य के युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। प्रतुल ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व के अपने 'निश्चय पत्र' को राज्य सरकार बजट में बिल्कुल भूल गई है। राज्य सरकार ने बजट में न पांच लाख रोजगार सृजन के विषय में चर्चा की है न ही बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया है। राज्य के युवा रोजगार के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेघा सूची के प्रकाशन का इंतजार कर रहे पंचायत सचिव अभ्यार्थी, पुलिस के सेकंड लिस्ट के अभ्यर्थी, होमगार्ड,जे टेट पास अभ्यर्थी,जैप के अभ्यर्थी,आदि के नियुक्ति करने का मार्ग सरकार को शीघ्र प्रशस्त करना चाहिए। आंदोलनरत संविदा कर्मियों को भी स्थाई करने के लिए उपाय करने चाहिए। प्रतुल ने कहा कि यह साफ प्रतीत हो रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव में सिर्फ वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वायदे किये थे। लेकिन जिन लोगों के वोट के बलबूते पर वह सत्ता में आई उनही को भूल गई। उल्टे आंदोलन कर रहे युवाओं को बर्बरता से पीटा भी गया था। प्रतुल ने कहा कि भाजपा युवाओं के रोजगार के मुद्दे को मुखरता से विधानसभा से लेकर सड़कों तक उठाती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in