state-government-should-give-the-status-of-frontline-warriors-to-food-supply-workers-roshan-chaudhary
state-government-should-give-the-status-of-frontline-warriors-to-food-supply-workers-roshan-chaudhary

राज्य सरकार खाद्य आपूर्ति मजदूरों को दे फ्रंटलाइन वरियर्स का दर्जा : रौशन चौधरी

रामगढ़, 28 जून (हि.स.)। खाद्य आपूर्ति मजदूरों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा दी जाए। क्योंकि पूरे कोरोना काल में मजदूरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार अपना कार्य किया है। तभी पूरे झारखंड में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सभी गरीब घरों में खाद्यान्न समय से पहुंचाया जा सका है। उक्त बातें सोमवार को आजसू जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि अगर इन मजदूरों पर सरकार ध्यान नही देती है तो अखिल झारखंड श्रमिक इनकी अधिकार दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक जाने के लिए बाध्य होगी। रौशन चौधरी ने कहा कि इनकी मूलभूत समस्या सरकार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। इन मजदूरों का भविष्य निधि से वंचित रखा जा रहा है, इन्हें जीवन सुरक्षा बीमा या स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा से भी वंचित रखा गया। जबकि जिस तरीके से स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स का दर्जा दिया गया, उसी तरीके से इन मजदूरों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स का दर्जा दिया जाए। मांगों को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संघ सौंपेगा ज्ञापन मांगों को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसकी उपायुक्त को भी सुपुर्द किया जाएगा। समय रहते विभाग और ठेकेदार इन मजदूरों को उचित अधिकार दे देती है तो यह स्वागत योग्य होगा, अन्यथा अपनी अधिकार आजसू पार्टी को लेना और दिलाना दोनों जानती है। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के लोग शामिल हुए आजसू जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी प्रखंड से खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के सभी मजदूर उपस्थित। बैठक में मुख्य रूप से अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि संघ के उपाध्यक्ष आरबी ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, जिला प्रवक्ता संजय महतो, नगर सचिव नीरज मंडल, नगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने किया। इस दौरान बैठक में मजदूरों की समस्याओं से केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी अवगत हुए और उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में विनोद पासवान, कन्हैया कुमार, बभनी पासवान, बीरबल यादव पिंटू भुइयां, दसई भुइयां, ब्रजेश महतो आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in