state-government-should-declare-corona-front-line-warrior-to-journalists-sanjay-poddar
state-government-should-declare-corona-front-line-warrior-to-journalists-sanjay-poddar

पत्रकारों को कोरोना फ्रंट लाइन वारियर घोषित करे राज्य सरकार : संजय पोद्दार

16/05/2021 रांची, 16 मई (हि. स.)। झारखंड वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से पत्रकारों को कोरोना फ्रंट लाइन वारियर घोषित करने की मांग की है। पोद्दार ने रविवार को कहा कि इस कोरोना महामारी में 24 होनहार पत्रकारों को हमने खोया है। इस महामारी में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं, पत्रकार बंधु अपने जान को जोखिम में डालकर दिन-रात देश दुनिया की खबरें दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मृत पत्रकार बंधुओं के परिवार का ध्यान सरकार को रखनी चाहिए। मृत पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा 25 लाख रुपया मुआवजा ,उनके परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा, सहित उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही पत्रकार या उनके परिवार कोरोना से संक्रमित है उनका समुचित इलाज मुफ्त में सरकार करे। साथ ही कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले लोग मुश्किल से अपना परिवार चला पाते हैं। ऐसे पत्रकार के चले जाने से आज उनके परिवार के सामने जीवन यापन को लेकर कई तरह की संकट उत्पन्न हो गई है। उसके परिवार को मुआवजा सहित मूलभूत सुविधा प्रदान करे ताकि उनके परिवार का जीवन यापन हो सके, तभी हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in