state-government-should-curb-private-hospital-sanjay-poddar
state-government-should-curb-private-hospital-sanjay-poddar

निजी अस्पताल पर लगाम लगाए राज्य सरकार : संजय पोद्दार

रांची, 19 मई (हि. स.)।झारखंड वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से प्राइवेट अस्पतालों पर लगाम लगाने की मांग की है। पोद्दार ने बुधवार को कहा कि प्राइवेट अस्पताल इलाज के नाम पर मरीजों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय रकम की अनदेखी कर अनाप-शनाप पैसा लिया जा रहा है। सभी निजी अस्पताल सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का घोर उल्लंघन कर रहे है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में घोर अनमियता बरती जा रही है। इलाज के अभाव में ग्रामीण मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है। वहीं निजी अस्पताल इलाज के नाम पर लूटने में लगे हैं। निजी अस्पताल तड़पते परिवार का खून चूसने में लगे हैं। जांच के नाम पर, टेस्ट के नाम पर, मन माना पैसा वसूला जा रहा है। निजी अस्पताल रोजाना एक लाख रुपए का बिल परिजनों को दे रहे हैं । परिजनों के पूछने पर ना ही मरीज की वास्तविक स्थिति और क्या दवाई दी जा रही है उसकी पूरी जानकारी भी नहीं दी जाती है। सिर्फ मरीज का कंडीशन क्रिटिकल बताकर मन माना पैसा लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्र में, ग्रामीण इलाज के अभाव में मरने को मजबूर है। ग्रामीण इलाज के नाम पर अपना खेत खलियान बेचकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन राज्य सरकार से मांग करती है कि ऐसे अस्पताल जो इस समय आदमखोर हो गए हैं। वैसे अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in