state-government-is-working-to-cheat-farmers-by-giving-empty-assurances-manradi
state-government-is-working-to-cheat-farmers-by-giving-empty-assurances-manradi

कोरे आश्वासन देकर किसानों को ठगने का काम कर रही है राज्य सरकार : मंराडी

गिरिडीह, 18 जून (हि.स.)। झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने कहा कि राज्य में सतारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार प्रदेश के किसानों को लगातार कोरे आश्वासन देकर ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सतारूढ़ सरकार के नुमाईन्दों ने बीते विधानसभा चुनावों के दौरान कहा था कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही किसानों के दो लाख कर्ज माफ कर देंगें लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं हुआ। भाजपा नेता मंराड़ी शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कमेटी के राज्यव्यापी आह्वान पर किसानों के हक और अधिकरों के मुद्दे को लेकर गिरिडीह जिले के तिसरी-लोकाय क्षेत्र में भाजपा समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के शासन में किसान अपने धान विक्रय कर महीनों से भुगतान के इंतजार में है लेकिन सरकार मौन है। मंराड़ी ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य भर के किसानों के साथ उनके हक और अघिकारों की मांगों को लेकर आज खेतों में उतरकर धरना देकर सरकार को जगाने का काम कर ऱहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in