राज्य सरकार विफल, नहीं हो रहे विकास के कार्य: सांसद सिन्हा

state-government-failed-development-work-is-not-happening-mp-sinha
state-government-failed-development-work-is-not-happening-mp-sinha

-राज्य सरकार करे सहयोग, झारखंड के प्रत्येक को लगेगा निःशुल्क टीका -राज्य सरकार विफल, नहीं हो रहे विकास के कार्य: सांसद हजारीबाग, 15 फरवरी (हि.स.)। सांसद सह लोकसभा के स्थायी वित्त समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग करने पर झारखंड के प्रत्येक लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लग सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए देश के 50 करोड़ लोगों को निःशुल्क कोविड-19 का टीका लगाने की दिशा में कार्य किया है। राज्य सरकार के सहयोग मिलने पर सभी लोगों का टीकाकरण संभव है। उपरोक्त बातें सांसद सिन्हा ने अटल भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। सांसद सिन्हा ने कहा कि झारखंड में टीका लगाने की गति अन्य राज्यों की तुलना में कम है। सरकार की लचर कार्यशैली के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय की रैंकिंग में झारखंड का अंतिम स्थान है। केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सरकार ने आवंटन बढ़ाया है। अब न केवल प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जाएगा, बल्कि सिवरेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए बेहतर नाली व्यवस्था एवं ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की बात भी कही। बजट में किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक एक लाख करोड़ रुपये से एमएसपी पर खाद्यानों की खरीद की जाती थी, अब सरकार ने 22 अन्य फसलों का भी एमएसपी जारी करते हुए इसमें करीब तीन लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है, इससे किसानों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय उच्च पथ के विकास के लिए बजट में अच्छा आवंटन किया गया है। हालांकि उन्हाेंने इस बात पर भी दावा किया कि दरों को सरकार ने नहीं बढ़ाया है। टाेल प्लाजा के समीप के लोग 270 में कर सकते हैं पूरे माह का सफर: जयंत हजारीबाग के नगवां में टाॅल प्लाजा के मुद्दे पर पूछे जाने पर सांसद सिन्हा ने कहा कि आसपास के लोगों को चाहरदीवारी से परेशानी न हो इसलिए उपाए किए जाएंगें। उन्हाेंने यह भी कहा कि आसपास के लोग महज 270 रुपये का कूपन प्राप्त कर माह भर आ जा सकते हैं। हालांकि यह नियम देश के सभी टाेल प्लाजा में लागू है। राज्य के बजट में स्वास्थ्य व विकास को मिले प्राथमिकता- आने वाले समय में राज्य के लिए लाए जाने वाले बजट के बारे में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कोविड-19 को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य में आवंटन बढ़ाना चाहिए। साथ ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सरकार को काम करना चाहिए। कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार रहने पर मेगा टेक्सटाइल पार्क बनवाया गया था, लेकिन इस सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने राज्य सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में इस राज्य का बजट खर्च काफी कम है। पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय दर पर निर्भर- सांसद सिन्हा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय दर पर निर्भर है। उन्हाेंने कहा कि जब विदेशों में कच्चा तेल का मूल्य कम था तो पेट्रोल डीजल के दर में कमी का लाभ जनता को मिल रहा था। अब विदेश में कच्चे तेल का मूल्य बढ़ने से इसके मूल्य में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो टैक्स घटाकर पेट्रोल डीजल पर मूल्य कम कर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in