ssp-suspended-dhanbad-police-station-in-charge
ssp-suspended-dhanbad-police-station-in-charge

एसएसपी ने धनबाद थाना प्रभारी को किया निलंबित

धनबाद, 21 जनवरी (हि.स.) । धनबाद सदर थाना अंतर्गत मनोरम नगर में हार्ड कोक व्यावसायी विजय खन्ना के घर हुई डकैती के मामले को हल्का दिखाने के लिए चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरूवार को धनबाद थाना के प्रभारी संजीव कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं विनय कुमार को बतौर थानेदार पदस्थापित किया गया है। विनय कुमार विशेष शाखा में थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें धनबाद जिले में भेजा गया है। संजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मनोरम नगर में हुई घटना का सच वरीय अधिकारियों से छिपाया। साथ ही वरीय अधिकारियों से परामर्श लिए बिना चोरी की प्राथमिकी दर्ज की। जानकार सूत्रों के अनुसार घटनास्थल एसएसपी के आवास से कुछ ही दूर पर है। चोरी की घटना जानकर वरीय अधिकारियों ने इसका अनुसंधान थाना प्रभारी पर छोड़ दिया। बाद में एसएसपी को पता चला कि 10 से 12 अपराधियों ने यह कांड किया था। उन्होंने नए सिरे से अनुसंधान शुरू कराया तो यह बात सामने आई कि सोमवार की रात अपराधियों ने कारोबारी के चालक सह केयरटेकर मंगल मंडल और दाई को हथियार दिखाकर बंधक बनाया था। इसके बाद डकैती की गई थी। धनबाद थाना और एसएसपी के घर नजदीक मनोरम नगर में हुई डकैती के कारण धनबाद पुलिस की किरकिरी हुई। इसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in