social-worker-pleaded-with-dc-to-save-the-pond
social-worker-pleaded-with-dc-to-save-the-pond

समाजसेवी ने डीसी से तालाब बचाने की लगाई गुहार

देवघर, 09 जून(हि. स.)। प्रसिद्ध समाजसेवी नागेंद्र नाथ बलियासे ने देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित अनुमंडल पदाधिकारी से विलासी टाउन स्थित हलीमा बांध तालाब को बचाने की गुहार लगाई है। नागेंद्र नाथ बलियासे ने कहा है कि हलीमा बाँध तालाब अत्यंत पुराना है और इस तालाब के होने के वजह से ही बिलासी टाउन,शीतल मल्लिक,प्रोफेसर कॉलोनी जैसे कइएक सघन आबादी वाले मुहल्ले का जलस्तर सामान्य है जबकि यह सब मुहल्ला पहले से ही ड्राई जोन है। नागेंद्र नाथ उर्फ बाबा बलियासे ने कहा है कि वर्तमान में हलीमा बांध तालाब को पाटकर बेचने की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है और अभी एक ओर से इसे पाटा भी जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन यदि तुरन्त इस तालाब को बचाने के लिए आगे नहीं आती है तो शहर से इस तालाब का अस्तित्व ही मिट जाएगा। इतना ही नहीं, हलीमा बांध के अस्तित्व पर संकट आने का साफ मतलब है कि सघन आबादी वाले मुहल्ले भीषण पेयजल संकट का सामना तो करेंगे ही और यह पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत हानिकारक होगा बाबा बलियासे ने कहा है कि यदि प्रशासन शीघ्र ही इसके रोकथाम की दिशा में क्रियाशील नहीं होगी तो वे स्वयं भी आंदोलन को बाध्य होंगे. हिन्दुस्थान समाचार/चंद्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in