six-killed-by-corona-in-koderma-145-new-infected-found
झारखंड
कोडरमा में कोरोना से छह की मौत, 145 नए संक्रमित मिले
13/05/2021 कोडरमा, 13 मई (हि. स.)। जिले में कोरोना से संक्रमित होकर होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरूवार को कोविड अस्पताल में इलाजरत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 145 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें ट्रू नेट में 77, एन्टी जेन जांच में 23 एवं आरटीपीसीआर में 45 संक्रमित शामिल हैं। जिले में इस दौरान इलाजरत कुल 6 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। अबतक जिले में कोरोना से संक्रमित होकर 134 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को जिले में डीसीएचसी से 15 एवं निजी अस्पताल से 9, कुल 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव