एसपी ने किया सिसई व पुसो थानों का निरीक्षण, दिये कई दिशानिर्देश।
एसपी ने किया सिसई व पुसो थानों का निरीक्षण, दिये कई दिशानिर्देश।

एसपी ने किया सिसई व पुसो थानों का निरीक्षण, दिये कई दिशानिर्देश।

गुमला,04जुलाई ( हि.स.) । गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को सिसई व पूसो थाना का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रशिक्षु दरोगा एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित केसों को जल्द से जल्द निपटारा करें । साथ ही सभी प्रशिक्षु दरोगा को अपने थाना के अंदर ही ट्रेनिंग के लिए प्रतिदिन लिखित रूप से अपने वरीय अधिकारी से जानकारी लेने है। एसपी ने सिसई-बसिया सीमा पर ओकबा के पास पुलिस पिकेट बनाने का निर्देश दिया । सिसई थाना क्षेत्र में एसटी -एसी जमीन का एक मामला एक सौ वर्ष से लंबित पड़ा हुआ है । दोनो पक्षों का बयान लेकर जल्द चार्जशीट दाखिल करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षु दरोगा को नियमित रूप से फील्ड वर्क करने का निर्देश दिया। फील्ड वर्क से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है। इस दौरान बसिया सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव , थाना प्रभारी एस.एन. मंडल , पुसो थाना प्रभारी मिर्चराय पाडेया , उपेंद्र राय , जवाहर लाल सिंह, राजेश्वर यादव , विनोद टोप्पो , परतो खलखो , रवि रंजन कुमार सहित सभी प्रशिक्षु दरोगा एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in