signs-of-distributor-negligence-in-kerosene-distribution-deputy-commissioner
signs-of-distributor-negligence-in-kerosene-distribution-deputy-commissioner

किरोसिन वितरण में डिस्ट्रीब्यूटर की लापरवाही के संकेत: उपायुक्त

-किरोसिन जलाने पर विस्फोट मामला हजारीबाग, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले के सदर प्रखंड के चुटियारो एवं अमनारी पंचायत में केरोसिन जलाने के क्रम में विस्फोट होने के मामले में आइओसीएल के लैब ने पीडीएस से लिए गए केरोसीन तेल के सैंपल की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि किरोसिन डीपो से पीडीएस दुकान तक पहुंचाने के मामले में कहीं न कहीं लापरवाही हुई है। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पीडीएस दुकान से किरोसिन का जो सैंपल लिया गया है। जांच में इस किरोसिन का फ्लैस प्वाइंट 13.5 डिग्री सेल्शियस है। अमूमन किरासन तेल का फ्लैस प्वाइंट 35 डिग्री से अधिक रहता है। ऐसे में जो केरोसिन पीडीएस से वितरित किए गए हैं वह उपयोग के लायक कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि किरासन तेल के मामले में डीपो से लेकर पीडीएस तक वितरण की जवाबदेही डीलर की रहती है। ऐसे में कहीं ना कहीं डीलर आर्मी ट्रेडिंग कंपनी से लापरवाही हुई है, हालांकि उन्होंने कहा कि 6 और सैंपल जो विभिन्न स्थानों से लिए गए, उसे जांच के लिए आई ओ सीएल के तकनीकी लैब को भेजा गया है। एक-दो दिनों में रिपोर्ट आ आने के बाद और बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि टैंकर से बंटे किरोसिन तेल को वापस मंगा लिया जा रहा है, क्योंकि यह उपयोग के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट मिल जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि टैंकर को लाॅक कर चाबी आपूर्ति विभाग अपने कब्जे में ले चुका है। जांच के बाद सही पाने पर ही आर्मी ट्रेडिंग कंपनी को चाबी वापस किया जाएगा। मृतकों व घायलों को मुआवजा देने के बाबत पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में भी उन्होंने आईओसीएल के अधिकारियों से बात की। आईओसीएल के अधिकारियों ने ऐसे मामले में मुआवजा के प्रावधान से इंकार किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सभी पहलुओं पर विचार कर मुआवजा के बाबत निर्णय लेने का काम करेगा। गौरतलब है कि किरोसिन के उपयोग के क्रम में चुटियारो पंचायत के सरौनी में देवंती देवी (65) एवं केदार राम की पुत्री सुषमा (26 माह) की मौत हो गई है। ऐसे ही अन्य मामलों में करीब एक दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज किया गया। हिंदुस्थान समाचार/शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in