हूल दिवस के अवसर पर सिदो- कान्हू, चांद-भैरव आदि शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई।
हूल दिवस के अवसर पर सिदो- कान्हू, चांद-भैरव आदि शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई।

हूल दिवस के अवसर पर सिदो- कान्हू, चांद-भैरव आदि शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई।

धनबाद , 30 जून (हि.स.) । गोविंदपुर क्षेत्र में आदिवासी संगठन के द्वारा साहिबगंज रोड स्थित खरनी मोर हूल दिवस के अवसर पर सिदो- कान्हू, चांद भैरव आदि शहीदो के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा सिकंदर मुर्मू की अध्यक्षता किया गया। और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सिकंदर मुर्मू ने कहा कि अंग्रेजों और महाजनी प्रथा के खिलाफ सिद्धू कानू चांद भैरव जैसे वीर सपूतों ने अपना जो योगदान झारखंड और पूरे देश को दिया है, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज उन वीर शहीदों के अथक प्रयास के कारण ही हम लोग भली-भांति पूर्वक रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि संथाल परगना के दुमका जिले के बरहेट प्रखंड से आंदोलन की शुरुआत की गई थी। और उनके किए गए आंदोलन और उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। पूरे गोविंदपुर में के विभिन्न इलाकों में विभिन्न राजनीतिक दल और संस्थाओं के द्वारा हुल दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रधांजलि दी जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त के दिन सिद्धू- कानू, चांद भैरव के नाम पर खरनी चौक जाना जाएगा I उन्होंने उसी दिन प्रतिमा स्थापित की जाएगी बैठक में सिकंदर मुर्मू के अलावे गौतम मुर्मू मनोज मुर्मू चांद सरकार मुर्मू काली प्रसाद हौसला कालीचरण मरांडी मनोज मुर्मू आदि उपस्थित थे। गोविंदपुर हूल दिवस के मौके पर लॉकडाउन के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बहुजन समाज पार्टी द्वारा लालबांग्ला स्थित बसपा कार्यालय के समक्ष पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय में हूल-क्रांति के महानायक सिदो- कान्हो के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट मौन रखकर तमाम शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बसपा प्रदेश सचिव राम प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम को अपने संबोधन में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने कहा कि हूल क्रांति दिवस पर आज हमें एक और क्रांति, मौजूदा जनविरोधी व सांप्रदायिक उन्माद करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ने हेतु संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब जनता कोरोना महामारी से त्रस्त होकर भुखमरी व बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। इस वक्त भाजपा पेट्रोल व डीजल का मूल्य बढ़ाकर मुनाफाखोरी पर आमादा है, जो अति निंदनीय है। इससे हर जुर्रत सामग्री के मूल्य में वृद्धि होगा। उन्होंने अभिलंब मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिन तैयारी की गई लॉकडाउन का साइड इफेक्ट यह है कि प्रतिदिन हजारों युवा आत्महत्या कर रहे हैं जिस पर सरकार गंभीर नहीं है। जिलाध्यक्ष संजय ने कहा कि वीर शहीद सिदो-कान्हो,चांद-भैरव और झानो-बानो समेत तमाम क्रांतिकारियों को भुलाया नहीं जा सकता। राम प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड समेत देश को संवारने व शोषण मुक्त बनाने में बहुजन आंदोलन का उल्लेखनीय व सराहनीय ऐतिहासिक योगदान अमर है। मौके पर मिथिलेश , अजय कुमार हजरा, दिनेश , किशोर राय, चंद्रमोहन कुमार, जमुनादास, रमेश मुर्मू , मनोज कुमार राय, उत्तम सिंह, पूरन राय, प्रदीप दास, राजकुमार दास आदि अन्य शामिल थेl हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in