जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

रामगढ़, 06 जुलाई (हि.स.) । रामगढ़ में जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। भाजपा नेताओं ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर प्रदेश कमेटी सदस्य बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत की कल्पना की थी। वे देश के विभाजन के समय जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उनके इस सपने को मोदी सरकार ने पूरा किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 को हटाकर यह बता दिया कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। आज उनकी जयंती पर भाजपा अपने इस निर्णय को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में अर्पित कर रही है। भाजपा जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि समारोह का भी आयोजन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, जिला महामंत्री महेंद्र प्रजापति, उमेश प्रसाद, इलारानी पाठक, संतराज पासवान, महेश चौधरी, सुबोध सिंह, मनोज सिंह, अभय सिन्हा, ऋषिकेश सिंह, ब्रजेश पाठक, प्रवीण कुमार सोनू, जगदीश शर्मा, सत्यजीत चौधरी, धीरज साहू, शिव कुमार गुप्ता सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in