shramdaan-program-organized-under-namami-gange-scheme
shramdaan-program-organized-under-namami-gange-scheme

नमामि गंगे योजना के तहत हुआ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। नमामि गंगे योजना अंतर्गत मंगलवार को बिजुलिया तालाब एवं बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जोड़ा तालाब में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर बिजुलिया तालाब एवं जोड़ा तालाब में साफ-सफाई की। बिजुलिया तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को नदियों एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब बड़ी संख्या में तालाब, पोखर आदि दिखाई पड़ते थे। लेकिन समय के साथ या तो जल के दुरुपयोग के कारण वे सूख गए या लोगों ने अतिक्रमण कर जल स्रोतों में पानी आने के मार्ग को बंद कर दिया। बिना पानी के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए हम सभी को स्वयं सामने आकर जल संरक्षण एवं नदियों की सफाई हेतु पहल करनी होगी। तभी जाकर नमामि गंगे एवं अन्य जल संरक्षण योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in