shiva-procession-will-not-be-taken-out-on-mahashivratri
shiva-procession-will-not-be-taken-out-on-mahashivratri

महाशिवरात्रि पर नहीं निकालेगी शिव बारात

रांची, 10 मार्च (हि.स.)। श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को शिव बारात नहीं निकाली जायेगी। लेकिन समिति की ओर से शिव-पार्वती जयमाला समारोह का आयोजन होगा। समिति ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिव बारात नहीं निकालने का निर्णय किया है। समिति के अध्यक्ष जगदीश बजाज, आरआर स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक विक्की यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पपनेजा, सत्येंद्र तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। जगदीश बजाज ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी से सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक शिव बारात नहीं निकाली जायेगी। समिति पिछले 20 साल से शिव बारात निकालती रही है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर कई अनुष्ठान होंगे। रातू रोड आर्यपुरी स्टॉफ क्वार्टर स्थित पंचदेव मंदिर में सुबह पांच बजे से महारूद्राभिषेक एवं श्रृंगार होगा। इसमें समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। रातू रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर में शाम पांच बजे से शिव पार्वती के स्वरूप की मनोहरी प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में जयमाला समारोह भी होगा। इसके अलावा कलाकर भजन प्रस्तुत कर भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगायेंगे। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार, सुनीता देवी, नीरज जायसवाल और सूरजभान सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in