shiva-parvati-marriage-took-place-in-ritu-road-shri-durga-temple-complex
shiva-parvati-marriage-took-place-in-ritu-road-shri-durga-temple-complex

रातू रोड श्री दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ शिव-पार्वती विवाह

रांची, 11 मार्च (हि.स.)। श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति व आरआर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गुरुवार को महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती जयमाला समारोह का आयोजन किया गया। रातू रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर परिसर में रात में शिव-पार्वती विवाह अनुष्ठान संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त एवं श्रद्धालु शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों ने समाजिक लोकाचार में शिव-पार्वती विवाह संस्कार संपन्न कराया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। आरती एवं भोग चढ़ाने के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ। आरआर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से संरक्षक विक्की यादव, राहुल यादव एवं अन्य ने हिमालय परिवार की ओर से श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश बजाज, शैलेंद्र कुमार शैलू, सत्येंद्र तिवारी, हीरालाल पपनेजा, सुनीता देवी, नवीन पपनेजा, नीरज जायसवाल, राकेश अरोड़ा, राहुल झावर, रवि, संजय अरोड़ा, अनिल गुप्ता, गौरव गिरधर, अशोक बजाज समेत अन्य का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर गायक मदन सोनी, नवीन पपनेजा समेत अन्य कलाकारों ने भजन संध्या में भजन प्रस्तुत कर भक्तों को घंटों तक झुमाया। इससे पूर्व रातू रोड के इंद्रपुरी शिव मंदिर से शाम में शिव बारात निकाली गयी। शिव-पार्वती समेत अन्य देवी-देवता का स्वरूप धरे कलाकार कई मुहल्ले से होकर आर्यपुरी पंच शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर आरती हुई। इसके बाद बैंड-बाजा के साथ बारात श्री दुर्गा मंदिर पहुंची। समिति की ओर से सुबह में पंच शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक एवं शृंगार हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in