seven-day-ima-karate-training-camp-starts
seven-day-ima-karate-training-camp-starts

सात दिवसीय इमा कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू

रांची, 18 अप्रैल (हि. स.)। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में इमा के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में रविवार को सात दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। शिविर के पहले दिन कराटे खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने रोड फाइट का प्रशिक्षण दिया, जिसमें सामने वाले के प्रहार को रोककर किस प्रकार उन्हें धूल चटाया जा सकता है। इसकी जानकारी दी। साथ ही आत्मरक्षा के गुर से अवगत कराया। रांची के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के कराटे खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर सात दिनों तक इमा के अलग-अलग शाखाओं पर आयोजित किया गया है। जिससे उस क्षेत्र में रहने वाले कराटे खिलाड़ियों को कराटे प्रशिक्षण लेने में आसानी होगी। साथ ही विशेष प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से उन्हें एडवांस तकनीको की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से कोविड 19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उसके लिए जरूरी है कि अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत किया जाए और कराटे प्रशिक्षण से इसे मजबूत किया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सफल खिलाड़ियों के बीच बेल्ट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in