second-supplementary-budget-for-the-current-financial-year-will-be-presented-on-march-1
second-supplementary-budget-for-the-current-financial-year-will-be-presented-on-march-1

एक मार्च को पेश होगा चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट

रांची, 27 फरवरी (हि.स.)। झारखंड विधानसभा में एक मार्च को चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा,जबकि आगामी 3 मार्च को वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। एक मार्च को वर्ष 2020-21 के द्वितीय अनुपूरक बजट सभा में पेश करने के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद तथा सरकार का उत्तर और मतदान होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम सरकार की ओर से जवाब देंगे। इससे पहले प्रश्नकाल में मंत्रिमंडल निर्वाचन, कार्मिक, गृह कारा, योजना एवं वित्त, सूचना एवं जनसंपर्क और वाणिज्य कर विभागों के अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों पर सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। वहीं शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण सूचनाएं पर सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। दोपहर बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। दो मार्च को प्रश्नकाल के साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-21 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधी विनियोग विधेयक को पारित कराया जाएगा। 3 मार्च को प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश होगा । हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in