SDO reviews the work being done under Pension Scheme, Marriage Registration and Kotpa Act
SDO reviews the work being done under Pension Scheme, Marriage Registration and Kotpa Act

पेंशन योजना, विवाह निबंधन एवं कोटपा एक्ट के तहत हो रहे कार्यों की एसडीओ ने की समीक्षा

रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.) । अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एवं राज्य योजनांतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, विवाह निबंधन एवं कोटपा एक्ट के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। एसडीओ ने पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से उपरोक्त योजनाओं के माध्यम से वर्तमान में उनके क्षेत्रों में लोगों को दिए जा रहे पेंशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी को सरकार द्वारा प्राप्त नए लक्ष्य के आलोक में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जरूरतमंद लोगों को पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्रों का भ्रमण करने एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया। विवाह निबंधन के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से वर्तमान में विवाह निबंधन के प्रति हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें पंचायत सचिवों के माध्यम से उनके क्षेत्र में विवाह निबंधन के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोटपा एक्ट के आलोक में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष जांच अभियान चलाया जाना है। इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को 11 से 25 जनवरी के बीच व्यापक रूप से जांच अभियान चलाने, सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध फाइन वसूली सहित अन्य कार्यवाही करने तथा कोटपा एक्ट के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in