sdo-removed-the-statue-of-god-installed-on-the-disputed-ground
sdo-removed-the-statue-of-god-installed-on-the-disputed-ground

एसडीओ ने हटवाया विवादित जमीन पर स्थापित भगवान की मूर्ति

गुमला ,20 मार्च ( हि.स.) बसिया प्रखंड के पतुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को सुबह विवादित जमीन पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने तथा सरहुल सरना झंडा लगाने से मामला एक बार फिर गर्मा गया। घटना की सूचना मिलते ही बसिया के एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीओ संजय पीएम कुजूर,एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी,सीओ रविन्द्र कुमार पांडेय,पुलिस इंस्पेक्टर बैजू उराँव,थाना प्रभारी अनिल लिंडा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सीओ ने ग्रामीणों से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए मूर्ति को हटाने की बात ग्रामीणों से कही । ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उक्त जमीन पर गांव के लोगो का पचास वर्षों से दखल है और उक्त जमीन को ग्रामीणों के नाम खरीदने के लिए लुकमान खान के नेतृत्व में सुबास मोदी के पास जमीन की रजिस्ट्री के लिए भेज गया था। लेकिन लुकमान खान ने गांव वालों को धोखा देकर अपनी पत्नी के नाम पर उक्त जमीन का सुभाष मोदी से रजिस्ट्री करा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि 1970 में सुभाष मोदी के दादा पन्नालाल मोदी ने उक्त जमीन को गांव वालों को एग्रीमेन्ट कर दिया था। जिसकी रजिस्ट्री के लिए लुकमान खान को पैसा दिया गया था । लेकिन लुकमान खान द्वारा ग्रामीणों को धोखे में रखकर अपनी पत्नी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा ली । इस मामले में एसडीएम न्यायालय बसिया में भी सुनवाई हो चुकी है । प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने मूर्ति हटाने से इंकार कर दिया । तब प्रशासन द्वारा कड़ा रूख अख्तियार करते हुए विवादित जमीन से मूर्ति को हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस जमीन विवाद को लेकर पुरा गांव एक ओर है वहीं दुसरी ओर गांव के ही लुकमान खान है। पुलिस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in