गोड्डा में ट्रेन खुलने से पहले सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच हाथापाई

scramble-between-mp-nishikant-dubey-and-mla-pradeep-yadav-before-the-train-opens-in-godda
scramble-between-mp-nishikant-dubey-and-mla-pradeep-yadav-before-the-train-opens-in-godda

08/04/2021 गोड्डा, 08 अप्रैल (हि.स.) । गोड्डा में गुरूवार को हमसफर ट्रेन की शरुआत के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे और पड़ौयाहाट विधायक प्रदीव यादव आमने सामने आ गए। विवाद बढ़ते हुए दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दरअसल गुरुवार को गोड्डा से रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। दोनों इस मौके पर गोड्डा स्टेशन पहुंचे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले ट्रेन सेवा के उद्घाटन के पहले सांसद और विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों नेताओं के भिड़ते ही उनके समर्थक भी पर आपस में उलझ पड़े। ट्रेन परिचालन का श्रेय लेने के लिये सांसद और विधायक इरफान अंसारी के बीच पिछले कई दिनों से ट्विटर पर वार भी चल रहा था। लेकिन सांसद और विधायक प्रदीप यादव उलझ गये। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सभी को शांत कराया। इसके बाद हमसफर ट्रेन को रवाना किया जा सका। दिल्ली को जाने वाली हमसफर स्पेशल ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची। इसी बीच जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in