saving-the-life-of-the-needy-by-providing-blood-to-the-needy-is-the-greatest-virtue-mla-neelkanth
saving-the-life-of-the-needy-by-providing-blood-to-the-needy-is-the-greatest-virtue-mla-neelkanth

जरूरतमंद को खून उपलब्ध कराकर उसकी जान बचा लेना सबसे बड़ा पुण्य : विधायक नीलकंठ

खूंटी, 06 फरवरी (हि.स.)। जिले के पंचघाघ मोड़ स्थित बाबा द ढाबा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिवंगत अटल भेंगरा की स्मृति में आयोजित शिविर का लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सह खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पहले लोगों को खून के लिए रांची जाना पड़ता था। इस समस्या के सामाधान के लिए उनके प्रयास से खूंटी में ब्लड बैंक की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि समय पर आवश्यकतानुसार जरूरतमंद को खून उपलब्ध कराकर उसकी जान बचा लेना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शनिवार को ही उनकी डीसी और सिविल सर्जन से बात है। विधायक ने कहा है कि सभी ब्लड ग्रुप के लोगों की सूची बनाएं, जिससे ब्लड बैंक में खून उपलब्ध ना रहने पर भी उस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को बुलाकर खून की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने इस दिशा में सभी समाजसेवियों और एनजीओ के लोगों से आगे आने की बात कही। शिविर में रमेश गोप, रवींद्र कुमार महतो, महेश प्रसाद गुप्ता, रवींद्र महतोष सुशील सोय, गंगा महतो, आशीष कुमार, विनिता हेलेन संगा, शशिकांत पांडेय, अमित कुमार, आतिफ खां, सचिन कुमार जायसवाल, रामचंद्र साहू और शुभम जायसवाल आदि ने रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in