सऊदी अरब में सात महीनों से बंधक हैं दो प्रवासी मजदूर
सऊदी अरब में सात महीनों से बंधक हैं दो प्रवासी मजदूर

सऊदी अरब में सात महीनों से बंधक हैं दो प्रवासी मजदूर

गिरिडीह, 3 जुलाई ( हि. स. ) । जिले के -बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गाँव के दो प्रवासी मजदूर अकबर अंसारी व इमरान अंसारी सात माह पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में सऊदी अरब गये थे । लेकिन अब दोनों युवक वहाँ पर बंधुआ मजदूर बन कर रह गये हैं। दोनों युवकों ने किसी तरह से मोबाइल के जरिए प्रवासी ग्रुप प्रवासी एडमिन सिकन्दर अली से संपर्क साध कर मदद की गुहार लगाई हैं। गौरतलब है कि बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी निवासी इमरान अंसारी (28) और अकबर अंसारी (36) सात माह पूर्व परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखकर सऊदी अरब में नौकरी के लिए गये थे।।तब उनके घरवालों को इस बात से खुशी थी कि अब परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । अरब गए सात माह से अधिक हो गये लेकिन अब तक न तो उसे पैसा मिले हैं और न ही उन्हे अपने देश लौटने का रास्ता मिल रहा है।बल्कि अमानवीय व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की जाती थी।दोनों को वहाँ बंधुआ मजदूर की तरह रखा जा रहा था। इसी बीच लगभग दो महीने पूर्व 10 मई को इमरान अंसारी का पैर टूट जाने से उनकी मुसीबत और भी बढ़ गयी है। ऐसे में इमरान अंसारी को काफी परेशानियाँ उठाना पड़ रहा हैं। जबकि अकबर अंसारी को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा हैं। परिवार के लोगों ने सरकार से गुहार लगाई। लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पायी है, जिससे परिवार वाले काफी परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in