saraswati-puja-celebrated-with-great-pomp-in-dumka
saraswati-puja-celebrated-with-great-pomp-in-dumka

दुमका में धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा

दुमका, 16 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी की धूम मंगलवार शहर में दिखी। विभिन्न शैक्षणिक संस्थान सहित गली मोहल्ले में बसंत पंचमी पर वीणा वाहिनी मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर नेम-निष्ठा से पूजा-अर्चना बच्चे, छात्र-छात्राओं ने किया। बसंत पंचमी के अवसर मां सरस्वती की वंदना में प्राचीन गुरुकुल की गुरु- शिष्य के अटूट रिस्ता और प्रेम भी दिखा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरु-शिष्य की पवित्र रिश्ते की झलक दिखी। यहां गुरु बना पंडित। विश्वविद्यालय के गुरु ने ही एसपी कॉलेज, दुमका एवं विश्वविद्यालय मुख्यालय, दिग्घी परिसर में मां शारदे का पूजा-अर्चना कराया। बिना गुरु दक्षिणा के ही मां सरस्वती पूजा सम्पन्न कराया। इस अनूठी परंपरा का बखूबी निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ अजय शुक्ला पुरोहित बन छात्रों को पूजा पाठ कराते दिखे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in