सदर अनुमंडल पदाधिकारी  ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश।

धनबाद, 08 जुलाई (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अमित कुमार ने कतरास के वार्ड तीन के रानी बाजार (गाड़ीवान टोला) में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कतरास थाना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था अनिल कुमार नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है। संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का भी निर्माण किया गया है। धनबाद एसडीओ राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार दास 9939591427, डॉ मनीष कुमार 9835213689, प्रेम प्रकाश 8130016531, ए गुप्ता 8271555538, डी महतो 9835900277, उपेंद्र कुमार 9334726177। कंट्रोल रूम कतरास थाना में अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रभार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करनेए क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ.सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in