rupali-kumari-wins-first-prize-in-essay-competition-under-39break-silence-be-healthy39-campaign
rupali-kumari-wins-first-prize-in-essay-competition-under-39break-silence-be-healthy39-campaign

'चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' अभियान के तहत निबन्ध प्रतियोगिता में रुपाली कुमारी ने जीता प्रथम पुरस्कार

मेदिनीनगर, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत सुरक्षित माहवारी प्रबंधन विषय पर 'चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' अभियान के तहत आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेदनीनगर के कक्षा 10 की छात्रा रुपाली कुमारी ने प्रथम पुरस्कार जीता है। उल्लेखनीय है कि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत 4 तरह की प्रतियोगिताएं निबन्ध, कविता, स्लोगन एवं चित्रांकन आयोजित की गई थीं। इसमें निबन्ध की प्रतियोगिता में राज्य स्तर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा रुपाली कुमारी को बुधवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in