round-table-india-trust-will-arrange-50-isolation-beds-and-50-oxygen-beds
round-table-india-trust-will-arrange-50-isolation-beds-and-50-oxygen-beds

राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट 50 आइसोलेशन बेड और 50 ऑक्सीजन बेड की करेगा व्यवस्था

"वन मोर ब्रेथ" कार्यक्रम के तहत किया गया है एमओयू पर हस्ताक्षर रामगढ़, 05 जून (हि.स.)। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए शनिवार को राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के साथ डीसी संदीप सिंह ने एक एमओयू हस्ताक्षर किया है। संस्था के द्वारा चलाए जा रहे वन मोर ब्रेथ कार्यक्रम के तहत यह एमओयू बना है। यह संगठन रामगढ़ जिले में 50 आइसोलेशन बेड और 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करेगा। उपायुक्त संदीप सिंह की उपस्थिति में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सीसीएल अस्पताल नईसराय एवं सदर अस्पताल को मिलाकर 50 आइसोलेशन बेड एवं 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी। जिन पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेडसाइड टेबल, मल्टीपैरामॉनिटर, नन इनवेसिव वेंटिलेटर सहित अन्य आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही शनिवार को राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त संदीप सिंह को जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के उद्देश्य से 20 ड्यूल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 12 सिंगल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये गए। संस्था के सदस्यों द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि आने वाले समय में उनके द्वारा अन्य स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, डीएमएफटी टीम लीड जाहिद अख्तर शेख, राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट की ओर से राहुल सिंघानिया, शुभम साबू, अनिरुद्ध बुधिया, अविनाश जैन सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in