rotary-club-started-oxygen-bank-corona-patients-will-get-relief
rotary-club-started-oxygen-bank-corona-patients-will-get-relief

रोटरी क्लब ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

रामगढ़, 30 जून (हि.स.)। रामगढ़ रोटरी क्लब के द्वारा मनोहर लाल अग्रवाल रोटरी अस्पताल में ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन किया गया। बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि पीडीजी राजीव मोदी ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की। मौके पर संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत इसलिए की जा रही है, ताकि कोरोना मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके। कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। रोटरी क्लब के सदस्य से संपर्क कर कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा था, उस वक्त कई लोगों की जान समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने की वजह से गई। आगे वैसी कोई स्थिति पैदा ना हो इसके लिए ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है। मौके पर रोटरी क्लब के सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी, धनंजय मानिक, कमलेश्वर सिंह, राजेश कुमार, निर्मला नाग सहित अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in